रविवार, 12 नवंबर को दीपावली है। ये देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने का दिन है। दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन किया जाता है। पूजन में देवी लक्ष्मी की तस्वीर खासतौर पर रखी जाती है। तस्वीर के संबंध में कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो पूजा जल्दी सफल हो सकती है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर की पूजा करें, जिसमें देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु एक साथ दिख रहे हैं। जानिए ऐसी ही कुछ और बातें…

ऐसी तस्वीरों की पूजा करने से बचें
महालक्ष्मी की ऐसी तस्वीर पूजा में न रखें, जिसमें देवी के पैर दिख रहे हैं या देवी खड़ी हुई हैं। माना जाता है कि ऐसी लक्ष्मी की पूजा करने पर देवी हमारे घर में ज्यादा समय तक ठहरती नहीं हैं। इसलिए बैठी हुई लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी गई हैं।
मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ गरुड़ देव पर विराजित हो तो ये तस्वीर पूजा के लिए बहुत अच्छी मानी गई है। ऐसी फोटो की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि के साथ ही शांति भी रहती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है। ऐसी मान्यता है।
उल्लू पर विराजित मां लक्ष्मी की फोटो की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में गलत से धन आने के योग बनते हैं। ऐसे धन के साथ घर में अशांति भी आती है।
कभी अकेली माता लक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए। देवी के साथ गणेश जी और सरस्वती भी हों तो शुभ रहता है। लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर भी शुभ होती हैं, जिसमें वे दोनों हाथों से धन बरसा रही हैं।



